Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आतंकी लजर का घटना के बाद विदेश भागने का था प्लान

  

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। महाकुंभ में घटना को अंजाम देने के पश्चात विदेश भागने के लिए आतंकी लेजर ने पासपोर्ट के लिए दिल्ली के सिंडिकेट से 15 लाख रुपये में आतंकी ने डील की थी। ढाई लाख रुपये एडवांस दिए थे। गाजियाबाद से आवेदन किया था। तय तिथि पर नहीं पहुंचने से योजना धरी रह गई।

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से ताल्लुक रखने वाला बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) का आतंकी लजर मसीह महाकुंभ में हमले के बाद विदेश भागने की फिराक में था। उसने गाजियाबाद से पासपोर्ट के लिए आवेदन भी किया था। एसटीएफ सूत्रों की मानें तो फर्जी पते से पासपोर्ट बनवाने के लिए आतंकी की दिल्ली के सिंडिकेट से 15 लाख रुपये में डील हुई थी। इसमें से 2.5 लाख रुपये सिंडिकेट को बतौर एडवांस दिए भी जा चुके थे।

महाकुंभ में हमला कर देश को दहलाने की साजिश रचने वाले आतंकी को एक दिन पहले कौशाम्बी में यूपी एसटीएफ व पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया था। 

धरे गए आतंकी से पूछताछ और जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि महाकुंभ में हमला और फिर इसके बाद सुरक्षित देश से निकल भागने के लिए उसने पूर्व में ही प्लानिंग कर ली थी। इसके लिए उसने गाजियाबाद से पासपोर्ट के लिए आवेदन भी कर दिया था, जिसके लिए उसे जनवरी में अप्वाइंटमेंट की तारीख भी मिल गई थी। 

इसके लिए आतंकी लजर मसीह ने दिल्ली के सिंडिकेट की मदद ली थी, जो फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट बनवाने का काम करता है। हालांकि अप्वाइंटमेंट की तय तारीख से पहले अचानक उसे पंजाब जाना पड़ गया, जिसके चलते वह पंजाब से गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस नहीं पहुंच सका।

 

यही वजह थी कि उसकी प्लानिंग फेल हो गई। एसटीएफ सूत्रों के अनुसार, जेल भेजे जाने से पहले आतंकी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने पासपोर्ट बनवाने के लिए 2.5 लाख रुपये सिंडिकेट को बतौर एडवांस दिए थे। 

 

शेष राशि पासपोर्ट मिलने के बाद दिया जाना था। आतंकी के धरे जाने के बाद अब जांच एजेंसियां फर्जी पासपोर्ट जारी करने वाले सिंडिकेट की भी पड़ताल में जुटीं हैं।

कैमरे की निगरानी में बीता आतंकी लजर मसीह की रात

आईएसआई के इशारे पर आतंकी गतिविधि से जुड़े बब्बर खालसा इंटरनेशनल के लजर मसीह को कौशाम्बी कारागार की सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के बीच सुरक्षित बैरक में रखा गया। बृहस्पतिवार रात और शुक्रवार सुबह नाश्ता व भोजन बैरक में ही दिया गया। सुरक्षा के लिहाज से जेल प्रशासन ने चौकसी बढ़ाते हुए बैरक के इर्द-गिर्द अतिरिक्त बंदीरक्षकों की ड्यूटी लगाई।

एसएचओ करेंगे मुकदमे की विवेचना

आतंकी के खिलाफ कोखराज थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक चंद्रभूषण मौर्य को सौंपी गई है। लिहाजा महाकुंभ में विस्फोट की तैयारी करने वाले आतंकी लजर मसीह के तार कौशाम्बी में कहां और किससे जुड़े हैं, इसकी भी जांच की जा रही है। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि वैसे तो विभिन्न खुफिया एजेंसी इसकी जांच करेंगी, लेकिन कोखराज में विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़े जाने के बाद दर्ज मुकदमे को लेकर भी विवेचना करने के लिए कई टीमों को लगाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad