हंडिया, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। उतरांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोतिंहा इंटर कॉलेज के पास एक ब्रेजा कार का अचानक टायर फट जाने से कार की चाल अनियंत्रित होकर सड़क के बगल नीम के पेड़ से टकरा गई। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और सवार मामूली रूप से चुटहिल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात्रि 10 बजे के करीब क्षेत्र के दादूपुर निवासी चन्द्र प्रताप सिंह अपने परिवार के चार अन्य सदस्यों के साथ हसनपुर से एक समारोह से लौट रहे थे। वह जैसे ही मोतिहां इंटर कालेज के पास पहुंचे ही थे कि अचानक कार का पीछे का टायर फट जाने से ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार लोगों को मामूली चोटे आई और घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया। उपर्युक्त मामले की जानकारी देते हुए एसआई इंद्रजीत ने बताया कि कार सवार मामूली रूप से चुटहिल थे जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया।