Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सेमीफाइनल का समीकरण हुआ तय, ऑस्‍ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका; इस टीम से भिड़ेगा भारत

sv news

 नई दिल्ली। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के 12वें मैच में भारतीय टीम ने न्‍यूजीलैंड को 44 रन से हराया। पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर चुकी भारत की यह लगातार तीसरी जीत थी। इस जीत के साथ भारतीय टीम ग्रुप ए में टॉप पर आ गई। इस मुकाबले के साथ यह भी तय हो गया है कि दोनों सेमीफाइनल मैच किन टीमों के बीच खेले जाएंगे।

ग्रुप ए की टॉप पर रहने वाली टीम का सामना ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम से होगा। ऐसे में भारतीय टीम ऑस्‍ट्रेलिया से टकराएगी। यह मैच 4 मार्च को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं 5 मार्च को दूसरे सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड की टक्‍कर साउथ अफ्रीका से होगी। यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं फाइनल मुकाबला 9 मार्च खेला जाएगा।

दोनों सेमीफाइनल मैच

पहला सेमीफाइनलरू 4 मार्च- भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, दुबई

दूसरा सेमीफाइनलरू 5 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम न्‍यूजीलैंड, लाहौर

भारत के लिए आसान नहीं होगा ऑस्‍ट्रेलिया को हराना

भारतीय टीम सेमीफाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया से टकराएगी। ऐसे में भारत के लिए यह मैच आसान नहीं रहने वाला है। दोनों ही टीमों के बीच अब तक 151 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने अब तक 57 ही मुकाबले खेले हैं। दूसरी ओर कंगारू टीम ने 84 मैच में जीत दर्ज की है। इसके अलावा 10 मैच बेनतीजा भी रहे है।

टूर्नामेंट में अब तक भारत का सफर

भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में बांग्‍लादेश को 6 विकेट से हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने हाई वोल्‍टेज मैच में पाकिस्‍तान को 6 विकेट से रौंदा था। 2 जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई थी। अपने आखिरी मैच में भारत ने कीवी टीम को मात दी।

ये भी पढ़ेंरू ब्ींउचपवदे ज्तवचील 2025रू सेमीफाइनल का समीकरण हुआ तय, ऑस्‍ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका, इस टीम से भिड़ेगा भारत

चौंपियंस ट्रॉफी ग्रुप ए

भारतरू 3 मैच, 3 जीते- 6 अंक

न्‍यूजीलैंडरू 3 मैच, 2 जीते- 4 अंक

बांग्‍लादेशरू 3 मैच, 2 हारे- 1 अंक

पाकिस्‍तानरू 3 मैच, 2 हारे- 1 अंक

चौंपियंस ट्रॉफी ग्रुप बी

साउथ अफ्रीकारू 3 मैच, 2 जीते- 5 अंक

ऑस्‍ट्र‍ेलियारू 3 मैच, 1 जीता- 4 अंक

अफगानिस्‍तानरू 3 मैच, 1 जीता- 3 अंक

इंग्‍लैंडरू 3 मैच, 0 जीत, 0 अंक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad