Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दामाद ही निकला ठेकेदार का कातिल, दो मजदूरों संग मिलकर किया था कत्ल

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। करेली के अंधीपुर गांव में ठेकेदार सलाहुद्दीन (55) की हत्या उनके ही दामाद ने दो मजदूरों के साथ मिलकर की थी। तलाक कराने व पत्नी से न मिलने देने की खुन्नस में उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दामाद व एक मजदूर को गिरफ्तार कर लिया।

करेली के अंधीपुर गांव में ठेकेदार सलाहुद्दीन (55) की हत्या उनके ही दामाद ने दो मजदूरों के साथ मिलकर की थी। तलाक कराने व पत्नी से न मिलने देने की खुन्नस में उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने दामाद व एक मजदूर को गिरफ्तार कर लिया। फरार चल रहे एक अन्य मजदूर की तलाश जारी है। पुलिस ने दामाद सद्दाम निवासी लखनपुर व मजदूर संजय को एक दिन पहले ही हिरासत में ले लिया था। एसीपी पुष्कर वर्मा ने बताया कि पूछताछ में उसने पूरी घटना बयां की।

बताया कि उसकी शादी ठेकेदार की बड़ी बेटी निशा बानो से हुई, जिससे दो बच्चे भी हए। दूसरे बच्चे के जन्म के बाद ही पत्नी की टीबी से पीड़ित होने के चलते मौत हो गई। दो महीने बाद सास जमीला के कहने पर ससुर ने अपनी छोटी बेटी तुवा बानो से उसकी शादी करा दी। कुछ दिन बाद वह सऊदी चला गया। वहां तबियत ज्यादा खराब होने के कारण वह वापस चला आया और उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई। उसकी हालत बेहद गंभीर हो गई और बचने की कोई गुंजाइश नहीं थी। इसी दौरान ससुर पत्नी व बच्चों को लेकर चला गया। उनसे मिलने भी नहीं देता था और तलाक भी करा दिया।

सऊदी में रहने के दौरान उसने जो भी कमाया, वह पत्नी व बच्चों के पालन-पोषण के लिए ससुर के खाते में डाल देता था। इसके बावजूद ससुर ने जो किया, उससे उसे गहरा सदमा पहुंचा। ससुर को कई बार समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद उसने ठान लिया कि उसे सबक सिखाकर रहेगा। इसके बाद ही मकान बनाने के बहाने से खाली पड़े मकान में बुलाकर उसकी हत्या कर दी।

बहन के सिम से कॉल कर बुलाया

थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य के मुताबिक, सद्दाम ने पूछताछ में बताया तय योजना के मुताबिक उसने एक चाकू की व्यवस्था की। पांच मार्च की शाम अपनी बहन के नाम पर पहले से लिए गए सिम से एक जानने वाले के जरिए ससुर को कॉल कराई और बताया कि ऐनुद्दीनपुर में एक मकान बनाना है। अगली सुबह चुपचाप चाकू व हथौड़ी लेकर मस्तान मार्केट पहुंचा और एक दुकान से दो ताले खरीदे। फिर जागृति चौराहे से दो मजदूरों संजय व छोटू को एक घंटे का काम बताकर अंधीपुर स्थित सूने पड़े नवनिर्मित मकान पर ले जाया गया। वहां फिर अपनी बहन के ही नंबर से एक लेबर से फोन कराकर ससुर को मकान पे बुलाया।

कमरे के साथ मेन गेट पर भी लगाया ताला

वह मजदूर संजय के साथ वहीं रुक गया और छोटू को भेज दिया कि वह ससुर को रास्ता दिखाते हुए लेकर आए। ससुर जैसे ही भीतर वाले कमरे में आया, दरवाजा बंद करते हुए हथौड़ी से उसके सिर पर तीन बार वार किया। वह बेसुध होकर जमीन पर गिरा तो चाकू से उसके पेट में ताबड़तोड़ वार किए जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद कमरे व मेन गेट पर ताला लगाकर तीनों भाग निकले। दोनों मजदूरों को उसने अपनी बाइक से 60 फीट रोड पर छोड़ा। साथ ही ससुर के मोबाइल व अपनी बहन के सिम, जिससे कॉल कर ससुर को बुलाया था, तोड़कर रास्ते में नदी में फेंक दिया। जल्दबाजी में हथौड़ी वहीं छोड़ दी, जबकि चाकू पानी की टंकी के पास झाड़ियों में फेंक दिया।

मजदूर बोला- 600 रुपये दिए थे

ठेकेदार एयरपोर्ट क्षेत्र के लखनपुर गांव के रहने वाले थे और उनका शव छह मार्च की रात 10रू30 बजे के करीब करेली के अंधीपुर गांव स्थित नवनिर्मित मकान में मिला था। पुलिस ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर चाकू बरामद कर लिया गया, जबकि हथौड़ी घटनास्थल से ही मिली थी। घर लौटने के बाद आरोपी ने कपड़ों को वाशिंग मशीन में डालने के साथ जूते भी धूल दिए। गिरफ्तार मजदूर संजय ने बताया कि उसे व दूसरे मजदूर छोटू को सद्दाम ने 600-600 रुपये दिए थे। साथ ही किसी से घटना का जिक्र करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad