नई दिल्ली। टूर्नामेंट हो और भारत-न्यूजीलैंड की भिड़ंत न हो ऐसा शायद ही हो सकता है। लंबे समय तक प्ब्ब् टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की टीम भारत के लिए सिरदर्द बनी रही। हालांकि, 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को ही हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।
चौंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपना आखिरी लीग स्टेज मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में रविवार को खेलने वाली है। इस मैच में दोनों ही टीमें अपनी ताकत आजमाना चाहेंगी, क्योंकि दोनों का ही सेमीफाइनल में स्थान पक्का हो चुका है। इससे पहले एक नजर डालते हैं भारत के उन तीन खिलाड़ियों पर जो इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।
1. श्रेयस अय्यर
वनडे क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर किसी भी टीम के लिए सबसे अहम कड़ी होती है। पिछले कुछ सालों में भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने मिडिल ऑर्डर में लाजवाब प्रदर्शन किया है। प्ब्ब् वनडे टूर्नामेंट में अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है। कीवी टीम के खिलाफ दो पारियों में ही वो 69 की औसत के साथ 138 रन बना चुके हैं। प्ब्ब् टूर्नामेंट में अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ एक शतक लगा चुके हैं जो 2023 के वनडे विश्व कप सेमीफाइनल में आया था।
2. विराट कोहली
भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 31 मैचों में लगभग 59 की औसत के साथ 1645 रन बनाए हैं। प्ब्ब् के वनडे टूर्नामेंट की बात करें तो कोहली ने ही भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाए हैं। कोहली ने तीन पारियों में 71 की औसत से 213 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं।
3. मोहम्मद शमी
चौंपियंस ट्रॉफी में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का भार मोहम्मद शमी के कंधों पर है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में शमी ने ही सात विकेट चटकाते हुए न्यूजीलैंड को पूरी तरह धराशाई कर दिया था। इस टीम के खिलाफ प्ब्ब् वनडे टूर्नामेंट में शमी ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में पंजा खोला है। दो मैचों में 12 विकेट के साथ शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ बहुत बेहतरीन प्रदर्शन किया है।