Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

विराट कोहली नॉटआउटः न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेलेंगे 300वां वनडे मैच

sv news

दुबई। पाकिस्तान के विरुद्ध वनडे करियर का 51वां शतक जड़कर भारतीय टीम को जिताने वाले दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने चौंपियंस ट्राफी की शानदार शुरुआत कर दी है। वनडे क्रिकेट के सबसे सफल क्रिकेटरों में शुमार भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रविवार को न्यूजीलैंड के विरुद्ध उतरेंगे तो एक और मील का पत्थर वह प्राप्त कर लेंगे। यह विराट का 300वां वनडे मुकाबला होगा, और फार्म में चल रहे कोहली इस अवसर पर एक बार फिर अपने बल्ले से एक नया कीर्तिमान रचने का प्रयास करेंगे। कोहली से पहले अब तक विश्व के केवल 21 क्रिकेटर ही 300 वनडे मैच खेल सके हैं।

300 वनडे खेलने वाले सातवें भारतीय होंगे कोहली

वनडे में विराट 300 वनडे मैच खेलने वाले सातवें भारतीय होंगे। उनसे पहले छह भारतीय 300 वनडे खेल चुके हैं। इनमें सचिन तेंदुलकर, एमएस धौनी, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और युवराज सिंह शामिल हैं। विराट के वनडे करियर की बात करें तो कोहली ने अब तक खेले 299 वनडे मैचों में 58.20 के औसत से 14085 रन बनाए हैं। इनमें 51 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 93.41 रहा है। उनका सर्वाेच्च स्कोर 183 रन है।

आंकड़ों में सर्वश्रेष्ठ हैं विराट

आंकड़ों की बात करें तो विराट कोहली वनडे में इतने मैचों के बाद सर्वश्रेष्ठ हैं। 100 अंतरराष्ट्रीय शतक का महारिकार्ड बनाने वाले सचिन तेंदुलकर भी विराट से पीछे हैं। सचिन ने 299 वनडे मैचों के बाद 44.20 के औसत से 11537 रन बनाए थे। उनका सर्वाेच्च स्कोर 186’ रन था। सचिन ने तब 33 शतक और 56 अर्धशतक लगाए थे।

लक्ष्य का पीछा करने में रहे हैं सबसे अव्वल

विराट कोहली को वनडे में बेहतर बनाने में लक्ष्य का पीछा करते हुए उनका रिकार्ड भी है। विराट ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 64.3 के औसत से 7979 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर (183) भी चेज करते हुए ही आया है। यही नहीं, विराट ने अपने 51 में से 28 शतक लक्ष्य का पीछा करते हुए ही बनाए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad