दर्जनों दुकानों से लिया सैंपल, टीम देख सटर बंद कर भागे मिलावटखोर
यमुनानगर, प्रयागराज (केएन शुक्ल 'घंटी')। खाद्य सुरक्षा अधिकारी का टीम आज (शनिवार को) मेजा तहसील के सोनार का तारा, सिरसा आंधी (मांडा) में पहुंच सैंपल लेते हुए जांच के लिए भेजा। टीम की कार्रवाई से उक्त बाजारों में हड़कंप मचा रहा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील द्विवेदी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय सिंह यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी स्वाति सिंह व खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेश मिश्रा ने मेजा तहसील के मेजा रोड, सिरसा, रामनगर, सोनार का तारा, ऊंचडीह, दिघिया (मांडा) बाजार में चेकिंग अभियान चलाकर सैंपल लिए। उक्त कार्रवाई के दौरान व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। बाजारों में कुछ व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर भाग खड़े हुए। देर शाम तक ज्यादातर व्यापारियों के प्रतिष्ठानों (दुकानों) के सटर बंद रहे। गौरतलब हो कि दो दिन पूर्व मिलावटखोरों के खिलाफ सूरज वार्ता अखबार ने प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की फौज मेजा के आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर छापेमारी करते हुए सैंपलिंग का कार्य किया।