Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

11 साल बाद चेन्नई में लौटते ही इस खिलाड़ी ने तोड़ा अश्विन का बड़ा रिकॉर्ड

sv nes

नई दिल्ली। आईपीएल-2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो बड़े बदलाव किए। इसी के साथ आर अश्विन का एक बड़ा रिकॉर्ड भी टूट गया। चेन्नई ने इस मैच में इंग्लैंड के जेमी ओवरटन को टीम में जगह दी। इसके अलावा विजय शंकर को भी टीम में मौका दिया। ये शंकर ही हैं जिन्होंने आते ही अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सैम करन को टीम ने बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं दीपक हुड्डा को भी बाहर कर दिया। इन दोनों की जगह ही ओवरटन और विजय शंकर आए। ओवरटन को चेन्नई ने 1.5 करोड़ में खरीदा था तो वहीं शंकर को 1.2 करोड़ में खरीदा था।

ये पहली बार नहीं है जब शंकर चेन्नई की टीम का हिस्सा बने हैं। इससे पहले वह साल 2014 में इस टीम के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने एक ही मैच खेला था और ये मैच भी राजस्थान के खिलाफ खेला था। ये उनका आईपीएल डेब्यू था। लेकिन इसके बाद वह चेन्नई से बाहर कर दिए गए और फिर इस साल उन्होंने वापसी की। यानी 11 साल बाद शंकर की चेन्नई में वापसी हुई है।

अश्विन भी इस सीजन चेन्नई में लौटे हैं और नौ साल बाद दोबारा पीली जर्सी में दिखे हैं। अश्विन 2016 तक चेन्नई में थे और फिर पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स में खेले थे। शंकर की 3,974 दिनों बाद वापसी चेन्नई में वापसी हुई है। वहीं अश्विन 3, 591 दिन बाद वापस लौटे थे।

नीतीश राणा की शानदार पारी

राजस्थान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 182 रन बनाए। एक समय लग रहा था कि राजस्थान बड़ा स्कोर अपने नाम करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। जब तक नीतीश राणा विकेट पर थे तब तक रनों की बारिश हो रही थी, लेकिन जैसे ही वह आउट हुए राजस्थान का पतन हो गया। नीतीश ने 36 गेंदों पर 10 चौके और पांच छक्कों की मदद से 81 रन बनाए। रियान पराग ने 28 गेंदों पर 37 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और दो छक्के मारे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad