प्रयागराज (राजेश सिंह)। मंगलवार को थाना सरायइनायत व एसओजी/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा प्रतियोगी परीक्षा रेलवे आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के सॉल्वर गैंग के दो अभियुक्त सुजीत कुमार मौर्या पुत्र लालजी मौर्या निवासी जनसा बाजार कमिश्नरेट वाराणसी व राजीव कुमार वर्मा उर्फ राजू वर्मा पुत्र सत्य नारायण निवासी ग्राम सरौनी थाना जनसा बाजार कमिश्नरेट वाराणसी को मंगलवार को सरायइनायत क्षेत्रान्तर्गत स्थित सुनीता सिंह सीता सिंह महिला महाविद्यालय अन्दावा के पास से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर एक मक्खी ब्लूटूथ व एक सिम डिवाइस में लगा हुआ, एक मोबाइल रियलमी, नौ कूटरचित अंक पत्र, सात अंक पत्र, चार चेक बुक सहित 77 चेक एसबीआई/यूनियन बैंक के, एक डिवाइस वायरलेस बाउफिंग, चार शपथ पत्र, दो मोबाइल फोन, एक पर्स, एक चेक पोस्ट आफिस, तीन पासबुक, एक उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, एक निवास प्रमाण पत्र बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तरी/बरामदगी के पश्चात थाना सरायइनायत पर उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना और धारा की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
बताया गया कि सोमवार को I-TECH ZONE सुनीता सिंह सीता सिंह महिला महाविद्यालय अन्दावा में हो रही आरपीएफ कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी/अभियुक्त सुजीत कुमार मौर्या पुत्र लालजी मौर्या निवासी जनसा बाजार कमिश्नरेट वाराणसी ब्लूटूथ डिवाइस का प्रयोग करके नकल करते हुए पकड़ा गया, जिसे राजीव कुमार वर्मा उर्फ राजू वर्मा पुत्र सत्य नारायण निवासी ग्राम सरौनी थाना जनसा बाजार कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा जैन मंदिर सरायइनायत के पास बैठकर पेपर साल्व करवाया जा रहा था। सुजीत कुमार मौर्या व राजीव कुमार वर्मा उर्फ राजू मौर्या उपरोक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के निशादेही पर 01 मक्खी ब्लूटूथ व 01 सिम डिवाइस में लगा हुआ, 01 मोबाइल रियलमी, 09 कूटरचित अंक पत्र, 07 अंक पत्र, 04 चेक बुक सहित 77 चेक एस0बी0आई0/यूनियन बैंक के, 01 डिवाइस वायरलेस बाउफिंग, 04 शपथ पत्र, 02 मोबाइल फोन, 01 पर्स, 01 चेक पोस्ट आफिस, 03 पासबुक, 01 उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, 01 निवास प्रमाण पत्र बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि राजीव कुमार वर्मा उर्फ राजू वर्मा उपरोक्त द्वारा अभ्यर्थीयों से ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से पेपर साल्व कराने के एवज में 05 लाख रूपये/- में तय करता तथा एक लाख रूपये नगद लेकर अभ्यर्थी को ब्लूटूथ डिवाइस देकर अभ्यर्थी का मूल दस्तावेज अंक पत्र अपने पास जमा करा लेता था व डिवाइस के माध्यम से पेपर साल्व कराता था । अभ्यर्थी के पास होने पर शेष पैसा लेकर अंक पत्र व अन्य दस्तावेज वापस करता था ।
उक्त गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, थाना सरायइनायत, दरोगा सुखचैन तिवारी प्रभारी एसओजी/ सर्विलांस सेल गंगानगर, दरोगा सूर्य प्रकाश सिंह थाना सरायइनायत सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।