मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत गांधीनगर में स्थित कंप्यूटर आनलाइन सेंटर की दुकान से चोरों ने नकदी सहित सामान पार कर दिया। सुबह जब संचालक को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत उपरौडा गांव निवासी पंकज यादव ने सिरसा पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि वह गांधीनगर में कंप्यूटर आनलाइन सेंटर व बैंक सीएससी केंद्र चलाते हैं। सोमवार की शाम वह दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो देखा कि चोरों ने उसमें रखा दस हजार रुपए नकद, इन्वर्टर व हजारों रुपए के कई सामान पार कर दिया। पीड़ित ने बताया कि इसके पहले भी चोरों ने तीन साल पहले उसी दुकान में नकदी सहित हजारों की चोरी की थी। वहीं सोमवार रात भी चोरों ने उक्त दुकान को निशाना बनाया और सामान लेकर चंपत हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।