नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 50 रन से मात देकर तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने काफी बेहतरीन तरीके से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। फिर गेंदबाजी में एक-एक विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी।
सेमीफाइनल में मिली जीत से न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर बेहद खुश नजर आए। सेंटनर ने इस जीत के लिए पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही फाइनल को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह दुबई में खेलने के लिए उत्साहित हैं। यही नहीं सेंटनर ने लीग मैच में भारत के साथ हुई भिड़ंत को याद करते हुए कहा कि उनकी टीम भारतीय टीम के साथ पहले खेल चुकी है तो कोई खास दिक्कत नहीं होगी।
हम पहले ही भारत का सामना कर चुके
सेंटनर ने कहा, फाइनल में पहुंचना बहुत अच्छा अहसास है, आज हमें एक अच्छी टीम ने चुनौती दी, हम दुबई जाएंगे, जहां हम पहले ही भारत का सामना कर चुके हैं। हम आराम करेंगे और फिर से खेलेंगे। वहां होना और दबाव में आना अच्छा था। मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने टॉप ऑर्डर में विकेट चटकाने के लिए अच्छी गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि टॉस जीतना भी अच्छा रहेगा।
मैट हेनरी की चोट पर दिया अपडेट
कीवी कप्तान ने कहा, पहली पारी में यह थोड़ा मुश्किल था लेकिन रचिन और विलियमसन ने मंच तैयार किया और फिनिशिंग करने वाले खिलाड़ियों ने इसे और भी बेहतर बना दिया। हमने बीच के ओवरों में विकेट लिए और विपक्ष के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं। हमारे पास चार ऑलराउंडर हैं जो स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं और बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। रचिन के पांच ओवर शानदार थे, मैट हेनरी के कंधे की स्थिति कैसी है, यह देखने के लिए हमें इंतजार करना होगा। यह थोड़ा दर्द कर रहा है, हमें कुछ दिन इंतजार करना होगा और देखना होगा।
50 रन से जीता मैच
मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाज करते हुए 362 रन बनाए। केन विलियमसन और रचिन रवींद्र ने शतकीय पारी खेली। वहीं, डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स अर्धशतक बनाने से चूक गए। लुंगी एनगिडी के नाम तीन विकेट रहे। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका 50 रन से पीछे रह गया। टीम के लिए रासी और बावूमा ने अर्धशतकीय पारी खेली। अंत में डेविड मिलर ने नाबाद शतक जड़ा लेकिन वह टीम के काम न आ सका।