नई दिल्ली। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल से पहले एक और संन्यास का एलान हो गया है। बुधवार सुबह ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे से संन्यास का एलान किया। रात होते-होते बांग्लादेश के महान क्रिकेटर मुश्फिकुर रहीम ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया। विकेटकीपर बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर फैंस को अपने इस फैसले के बारे में बताया।
भावुक पोस्ट किया
मुश्फिकुर रहीम ने सोशल मीडिया पर लिखा, मैं आज वनडे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। सबकुछ देने लिए अल्लाह का शुक्रिया। हालांकि हमारी उपलब्धियां वैश्विक स्तर पर सीमित हो सकती हैं, एक बात निश्चित है। जब भी मैंने अपने देश के लिए मैदान पर कदम रखा, मैंने समर्पण और ईमानदारी के साथ 100ः से अधिक दिया। पिछले कुछ सप्ताह मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहे हैं और मुझे एहसास हो गया है कि यही मेरी नियति है। अल्लाह कुरान में कहता है, वह जिसे चाहता है उसका सम्मान करता है और जिसे चाहता है उसका अपमान करता है। सर्वशक्तिमान अल्लाह हमें क्षमा करें और सभी को नेक ईमान प्रदान करें। अंत में मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने फैंस को गहराई से धन्यवाद देना चाहता हूं जिनके लिए मैंने पिछले 19 वर्षों से क्रिकेट खेला है।
वनडे करियर पर एक नजर
मुश्फिकुर रहीम ने 6 अगस्त 2006 को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने अपने करियर में 274 वनडे मैच खेले। इस दौरान 256 पारियों में उन्होंने 36.42 की औसत और 79.70 की स्ट्राइक रेट से 7795 रन बनाए। इस दौरान रहीम ने 49 फिफ्टी के साथ ही 9 सेंचुरी भी लगाईं। वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 144 रन है। अपने वनडे करियर में विकेटकीपर रहीम ने 243 कैच और 56 स्टंपिंग कीं।
इन दिनों खेली जा रही चौंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। अपने पहले मैच में बांग्लादेश का सामना भारत से हुआ था। भारत ने इस मैच को 6 विकेट से जीता था। मुकाबले में मुश्फिकुर रहीम गोल्डन डक पर आउट हुए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में मुश्फिकुर रहीम का बल्ला नहीं चला था और वह 2 रन ही बना के थे। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।