नई दिल्ली। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार को आईपीएल 2025 की पहली जीत दर्ज की। लीग के 7वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को उनके घर में 5 विकेट से मात दी। हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में हुई इस टक्कर में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसआरएच ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए थे।
3 नंबर पर बल्लेबाजी करते आए निकोलस पूरन के 70 और सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श के 52 रन की बदौलत लखनऊ ने 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट चेज (193) कर लिया। लखनऊ की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 4 विकेट लिए। जीत के बाद ऋषभ पंत काफी खुश नजर आए। उन्होंने शार्दुल पूरन के साथ ही प्रिंस यादव की तारीफ की।
जीत के बाद पंत ने ली राहत की सांस
ऋषभ पंत ने जीत के बाद कहा, बड़ी राहत की बात है, लेकिन एक टीम के तौर पर हम प्रक्रिया के बारे में बात करते हैं। जीतने पर बहुत ज्यादा उत्साहित और हारने पर बहुत ज्यादा निराश नहीं होते। एक टीम के तौर पर हम बेकाबू चीजों पर फोकस नहीं कर सकते। मेरे मेंटॉर ने कहा कि नियंत्रित करने वाली चीजों पर फोकस करें और मैंने वही किया।
प्रिंस यादव ने ट्रेविस हेड का शिकार किया
गाजियाबाद के प्रिंस यादव ने ट्रेविस हेड को बोल्ड का आईपीएल का अपना पहला विकेट लिया। पंत ने कहा, प्रिंस ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसे देखकर अच्छा लगा और शार्दुल ठाकुर ने भी वाकई अच्छा प्रदर्शन किया। निकोलस पूरन के बारे में पंत ने कहा कि आपको किसी को तब मौका देना चाहिए जब वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हो और उन्होंने हमारे लिए शानदार बल्लेबाजी की। टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है, हमने अभी तक अपना बेस्ट प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन जीत हासिल करके खुश हैं।