नई दिल्ली। साल 2025 की शुरुआत किसी स्टार के लिए शानदार तरीके से हुई है तो वो विक्की कौशल ही हैं। अभिनेता ने छावा बेहद शानदार प्रदर्शन किया है। बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई की रफ्तार हर बीतते दिन के साथ बढ़ती जा रही है। 14 फरवरी को रिलीज हुई मूवी ने अभी तक दर्शकों को सिनेमाघरों से जोड़े रखा है जिसका सीधा असर आप फिल्म की बढ़ती कमाई से जान सकते हैं।
ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि छावा ने 500 करोड़ के बड़े आंकड़े को पार कर लिया है। 2025 की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने इतना बंपर कलेक्शन किया है। अब इसके बाद एक बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि आने वाले समय में क्या मूवी शाहरुख खान की फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब हो पाएगी? आइए जानें इस सवाल का जवाब।
बॉक्स ऑफिस पर छावा की धाक
छावा का रिलीज के बाग विक्की कौशल ने अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। छावा उनके करियर की सुपरहिट हिट फिल्म बन गई है। ऐसे में हर किसी को लग रहा था कि छावा आने वाले दिनों में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक करने वाली है। बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों पर नजर रखने वाले ट्रेड एनालिस्ट भी उम्मीद कर रहे हैं कि छावा की रफ्तार अभी धीमी नहीं पड़ने वाली है। ये जल्दी ही किंग खान की पठान से टक्कर लेने वाली है। ‘जवान’ के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने टोटल 733.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं विक्की की फिल्म 23 दिनों में ही 502.7 करोड़ रुपये के पास पहुंच गई है।
जवान को पछाड़ देगी छावा?
विक्की कौशल को पठान का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब महज 230.9 करोड़ रुपये की और जरूरत है। हालांकि अभी भी ये काफी बड़ा डिफरेंस है जिसे पार कर पाना छावा के लिए बड़े टास्क की तरह है। अब इसका पता तो आने वाले दिनों में ही लगेगा। इसके साथ ही अगर ‘छावा’ के 23वें दिन की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक छावा ने शनिवार को 16.5 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
2025 की पहली 500 करोड़ कमाने वाली फिल्म
इस क्लब में शामिल होने के बाद छावा के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड जुड़ गया है। इसने तीसरे हफ्ते में बाहुबली 2 और स्त्री 2 के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके अलावा, यह साल 2025 की पहली बॉलीवुड की फिल्म बन गई है, जिसे 500 करोड़ की कमाई करने में सफलता हासिल हुई है।