Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

चौथे रविवार भी नहीं डगमगाए ‘छावा’ के कदम, ‘सिकंदर’ के लिए बनेगी खतरे की घंटी?

sv news

नई दिल्ली। लक्ष्मण उतेकर की निर्देशित छावा को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ था। ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद फिल्म ने 14 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर मूवी से अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद जरूर लगाई गई, लेकिन किसी ने नहीं सोचा होगा कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म भूचाल लेकर आएगी।

मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज की कहानी पर आधारित फिल्म छावा को कई राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर बात कर चुके हैं। सिनेमा लवर्स से लेकर क्रिटिक्स ने इसकी कहानी को सराहा है। इन तमाम चीजों का असर फिल्म की कमाई के आंकड़े पर सीधे तौर पर देखने को मिल रहा है। किसी भी फिल्म की सफलता का अंदाजा उसके कलेक्शन से लगाया जाता है। हालांकि, फिल्म बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ देती है, तो उसे ब्लॉकबस्टर कहा जाता है। 

छावा फिल्म ने 24वें दिन कितना कलेक्शन किया?

विक्की कौशल की फिल्म ने पहले सप्ताह में 225.25 करोड़ कमाए। इसके बाद दूसरे सप्ताह मूवी ने 186.18 करोड़ की कमाई की। वहीं, तीसरे सप्ताह में 84.94 करोड़ टोटल कलेक्शन में शामिल किए। चौथे सप्ताह में प्रवेश करते ही फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया। 

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, छावा ने 24वें (ब्ीींअं ब्वससमबजपवद क्ंल 24) दिन खबर लिखे जाने तक 9.2 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, इस आंकड़े में थोड़ा बदलाव होना संभावित है। कुल मिलाकर चौथे दिन भी विक्की-रश्मिका की फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है। इससे पहले शनिवार को मूवी ने 16.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। आगामी दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि यह किन और फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ती है।

फिल्म की स्टार कास्ट के काम की हुई सराहना

छावा फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और आशुतोष राणा जैसे कलाकारों के काम को खूब सराहा गया है। खासतौर पर इस फिल्म के जरिए विक्की बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार का दर्जा हासिल करने की राह पर निकल पड़े हैं। एक्टर की यह अभी तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और इस रोल की जिम्मेदारी को बेहतरीन ढंग से निभाने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है।

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर ईद 2025 पर रिलीज होगी। भाईजान की फिल्म टीजर रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। माना जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद सिकंदर का सीधा मुकाबला छावा से होगा, जो टिकट की खिड़की पर मजबूत पकड़ बना चुकी है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा सलमान और विक्की में से किसे दर्शकों का ज्यादा प्यार मिलता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad