प्रयागराज (राजेश सिंह)। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के जोरवट गांव के पास बुधवार को एक युवक और एक युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बुधवार सुबह करीब नौ बजे थाना क्षेत्र के जोरवट गांव के पास 30 वर्षीय युवक और करीब 28 वर्षीय युवती प्रयागराज की तरफ जा रही मालगाड़ी के सामने कूद गए। इस दौरान गार्ड ने शंकरगढ़ स्टेशन मास्टर को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए दोनों अज्ञात शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि मृतकों के चेहरे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इससे पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है। फिलहाल मृतकों के कपड़ों के आधार पर पहचान की कोशिश की जा रही है। घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया की युवती के बाएं हथेली में पेन से अंग्रेजी में कूम्मू लिखा था।