अलीगढ़, बागपत और आगरा में किए गए शिफ्ट
प्रयागराज (राजेश सिंह)। विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में सजायाप्ता कैदी और माफिया अतीक अहमद के गैंग के सदस्यों की जेल बदल दी गई है। यह तीनों नैनी जिला जेल में बंद थे। शासन के निर्देश पर तीनों को प्रदेश की विभिन्न जेलों में शिफ्ट किया गया है। जेल प्रशासन के मुताबिक जिला जेल में बंद विचाराधीन बंदी आबिद पुत्र बच्चा मुंशी उर्फ अनवारुल हक को बागपत जेल, जावेद उर्फ जाबिर पुत्र बचऊ को अलीगढ़ जेल और गुलहसन पुत्र मुख्तार को आगरा जेल में शिफ्ट किया गया है। मंगलवार देर रात शासन द्वारा तीनों बंदियों की जेल बदलने का आदेश आया था।
जेल प्रशासन ने बुधवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच तीनों बंदियों को उनके नई जेलों में भेज दिया। दूसरी जेल में शिफ्ट कराए गए बंदी राजू पाल हत्याकांड से जुड़े हुए और माफिया अतीक अहमद गैंग के सदस्य हैं। चायल विधायक पूजा पाल ने भी कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर तीनों कैदियों का जेल बदलने की मांग की थी। पत्र में लिखा था कि यह लोग नैनी जेल से अनैतिक व्यापार, प्लाटिंग और अन्य आपराधिक गतिविधियों का संचालन करते हुए अतीक गैंग को चला रहे हैं। विधायक ने इनसे जान का खतरा भी बताया था।