सटोरियों के गिरोह ने भड़रा गांव के ईंट भट्ठे के पास बनाया नया अड्डा
नैनी, प्रयागराज (राजेश सिंह)। नैनी कोतवाली क्षेत्र के भड़रा गांव के समीप स्थित ईंट भट्ठे के पास सटोरियों के एक गिरोह ने स्थान बदल-बदलकर नया अड्डा बना लिया है। जहां रोजाना सट्टेबाजी की जाती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक हिस्ट्रीशीटर के संरक्षण में सट्टेबाजी की जा रही है। उक्त सटोरिए ईंट भट्ठे के आसपास स्थान बदलकर अपना नया अड्डा बनाते हैं और लाखों का वारा-न्यारा करते हैं। उक्त सटोरिए पुलिस की आंखों में धूल झोंककर आए दिन स्थान बदल-बदलकर सट्टेबाजी का खेल खेलते हैं।