प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। रोडवेज बस से कछुआ तस्करी कर ले जा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को आधी रात में पकड़ लिया। लिखापढ़ी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। मकंद्रूगंज पुलिस चौकी प्रभारी अनूप यादव को खबर मिली कि रोडवेज बस से कुछ लोग कछुआ तस्करी कर ले जा रहे हैं। भरत चौक पर चेकिंग के दौरान सुल्तानपुर से प्रयागराज जा रही रोडवेज बस की तलाशी के दौरान एक पशु तस्कर खिड़की से कूदकर भागा, जिसे पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान बस में पीछे की सीट पर बैठे दूसरे व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से बोरी व बैग में रखे 11 कछुए बरामद हुए, जिनके पैर बंधे हुए थे। जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। तस्करों की पहचान सुल्तानपुर के कोतवाली देहात के हनुमानगंज महेसुवा निवासी दिनेश कंजड़ और उसके रिश्तेदार अमेठी जनपद के जगदीशपुर के पालपुर निवासी अजय कंजड़ के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।
पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे कछुओं को सुल्तानपुर से फतेहपुर बेचने के लिए ले जा रहे थे। वहां रेलवे स्टेशन पर गोपाल नाम का व्यक्ति उनसे कछुए खरीदता है। वह कछुओं का मांस खाने में प्रयोग करता है। एक कछुए के चार सौ रुपये मिलते हैं। कोतवाली में कछुओं को बचाने के लिए पानी में रखा गया। नगर कोतवाल अर्जुन सिंह ने बताया कि कछुआ तस्करों के गिरोह की धरपकड़ के लिए टीम लगाई गई है।