Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई कार, चार लोगों की मौत दो घायल

SV News

फतेहपुर (राजेश सिंह)। फतेहपुर जिले में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर खागा कोतवाली क्षेत्र के सुजानीपुर चौराहे के पास शनिवार भोर पहर एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े डंपर में पीछे जा टकराई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला समेत दो लोग घायल हो गए। हादसे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। एम्बुलेंस से सभी को सीएचसी हरदो लाया गया। यहां चार कार सवारों को मृत घोषित कर दिया गया और दो को जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे में मरने वाले दंपती अपने बेटे की अस्थियों को प्रयागराज विसर्जित करने के लिए झांसी से रात 10 बजे निकले थे। 

अस्थियां विसर्जित करने जा रहे थे प्रयागराज

झांसी जनपद व शहर के दीनदयाल नगर निवासी रामकुमार शर्मा (55), इनकी पत्नी कमलेश भार्गव (50), रिश्तेदार गुरूसरायं झांसी निवासी शुभम (35), पराग चौबे (50), आदित्य की पत्नी चारू (35) व 12 वर्षीय काश्विक एक कार से आदित्य की अस्थियां (रामकुमार का पुत्र) विसर्जित करने के लिए प्रयागराज जा रहे थे।

हाईवे के किनारे खड़े डंपर में टकरा गई कार

शनिवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे कार जैसे ही खागा कोतवाली के सुजानीपुर चौराहा हनुमान मंदिर के सामने पहुंची, तो हाईवे के किनारे खड़े डंपर में पीछे से जा टकराई। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास दुकान संचालित करने वाले लोग बाहर निकले और हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस बुलाई और सभी को बाहर निकालकर सीएचसी भेजा।

डंपर चालक गाड़ी समेत भाग निकला

अस्पताल में डाक्टर ने जांच के बाद कार सवार रामकुमार, उनकी पत्नी कमलेश भार्गव, रिश्तेदार शुभम व पराग चौबे को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल चारू व काश्विक को प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद डंपर चालक वहां से गाड़ी समेत भाग निकला। इंस्पेक्टर खागा हेमंत कुमार मिश्र ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। शवों को फतेहपुर मोर्चरी भेजा गया है।

नदी में डूबने से हो गई थी मौत

अभी परिजन नहीं आए है, तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। बताया जा रहा है कि दिवंगत राजकुमार व उनकी पत्नी कमलेश का पुत्र आदित्य 14 अप्रैल को मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर पर्यटन स्थल गया था और वहां नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई थी। खोजबीन के बाद 17 अप्रैल को उसका शव बरामद हुआ था। परिजनों ने 17 अप्रैल को उसका अंतिम संस्कार किया और 18 अप्रैल को अस्थियां लेकर झांसी से रात दस बजे प्रयागराज के लिए निकले थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad