प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्य विकास अधिकारी गौरव द्वारा शनिवार को विकास भवन के विभिन्न तलों पर अवस्थित शासकीय कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय जनपद स्तरीय अधिकारी तहसील दिवस हंडिया में प्रतिभाग करने गए थे। अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति देखी गई। अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस निर्गत करते हुए स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण में यह भी देखा गया की अनेक कार्यालय में अभिलेख को यात्र- तत्र रखा गया है जिसकी बीडिंग नहीं कराई गई, संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए की नियमानुसार समस्त अभिलेख की बिल्डिंग कर। दी जाए और निष्प्रयोग अभिलेख व सामग्री को नियमानुसार निस्तारण करने के भी निर्देश दिए गए। यह भी निर्देशित किया गया कि प्रत्येक कर्मचारी कार्यालय समय से आए व कार्यालय में व्यापक साफ सफाई रखी जाए, शौचालय पर विशेष रूप से सफाई कराई जाय, शौचालय को प्रतिदिन कम से कम दो बार सफाई की व्यवस्था हेतु सफाई कर्मियों को नामित किया जाए तथा अनुपयोगी वस्तुओं को डंप ना रखा जाए।