प्रयागराज (राजेश सिंह)। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार के द्वारा संस्थान परिसर में क्रिटिकल गैप से निर्मित पुस्तकालय भवन का उद्घाटन किया गया। इसके उपरांत वृक्षारोपण भी किया गया। साथ ही मंगलवार से प्रारंभ छः दिवसीय नवचयनित बीआरपी हेतु सोशल ऑडिट विषयक प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर भोलानाथ कन्नौजिया जिला विकास अधिकारी, अशोक कुमार मौर्य परियोजना निदेशक तथा सत्यप्रकाश मिश्रा अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, एस के श्रीवास्तव सहायक अभियंता, रवि मौर्य अवर अभियंता, धीरेंद्र यादव खंड विकास अधिकारी विकास खंड प्रतापपुर, एच पी वर्मा खंड विकास अधिकारी विकास खंड फूलपुर, गौरी शंकर वरिष्ठ प्रशिक्षक, अभिषेक मिश्र कनिष्ठ सहायक, अजीत कुमार सिंह प्रचार सहायक एवं संस्थान के समस्त अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।