Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सीएम साहब आपकी पुलिस भू-माफिया के साथ मिलकर कर रही खेल

  

sv news

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान पर निर्माण कार्य को रुका मोहम्मद शोएब खान

पीड़ित ने न्याय के लिए उच्च अधिकारियों एवं मुख्यमंत्री से लगाई गुहार 



झूंसी, प्रयागराज (जितेन्द्र शुक्ला)। झूंसी थाना अंतर्गत हवेलिया निवासिनी माजिदा खातून पत्नी शोएब खान ने झूसी पुलिस पर भूमाफियाओं से मिली भगत कर  जमीन कब्जा कराने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि आराजी संख्या 124 सन 2000 में बैनामा रमाशंकर सिंह आदि से भूमि  पर कब्जा दखल लिया है। जिसका विधि तरीके से कब्जा दखल बैनामा सरकारी  दस्तावेजो में दर्ज है। पीड़िता का आरोप है की निशा यादव पत्नी मिथलेश कुमार यादव निवासी म्योर रोड तहसील सदर प्रयागराज वर्ष 2023 में गुलाम सरवर की पुत्री एवं दोनों पुत्रों जिनका नाम नसीब अहमद हसीन अहमद व नगमा बानो से 677.68 वर्ग मीटर यानी 806.75 वर्ग गज पर लिखने का अधिकार भी नहीं था उतना बैनामा करवा लिया और खतौनी पर विक्रेता का नाम होने के नाते न्यायालय के आदेश पर दाखिल खारिज भी कर लिया, पीड़ित के भूखंड को जबरन कब्जा पर आमदा हो गए, पीड़ित का आरोप है कि गुलाम सरवर उनके भाई गुलाम नबी का कुल हिस्सा शास्त्री बीच अंन्दावा लिंक मार्ग बनने में पीडब्ल्यूडी द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया।  पीड़िता के पति शोएब खान का आरोप है राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद में विचाराधीन मुकदमे में विपक्षी द्वारा दाखिल खारिज कर उसके आदेश पर झूसी पुलिस उक्त जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। और   झूसी पुलिस द्वारा पीड़ित को स्टे ऑर्डर की बात कर रहे हैं तो भूमि पर रातों-रात चोरी चुपके बाउंड्री का निर्माण कर भी कराया जा रहा है । ऐसा पीड़ित ने आरोप लगाया । पीड़ित मोहम्मद शोएब खान ने उच्च अधिकारियों एवं मुख्यमंत्री से प्रकरण की न्यायिक जांच एवं झूसी पुलिस की कार्य शैली पर सवाल उठाया है,  पीड़ित का कहना है अगर उसे न्याय नहीं मिला तो मुख्यमंत्री से से मिलकर न्याय की फरियाद करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad