Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

आईपीएल के सबसे सफल कप्‍तान हैं डै एमएस धोनी, आंकड़ों में आसपास भी नहीं है कोई कैप्‍टन

sv news

आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले चेन्‍नई का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। यह मैच चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले चेन्‍नई के फैंस के लिए अच्‍छी और बुरी दोनों खबर सामने आई। चेन्‍नई के नियमित कप्‍तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में धोनी की बतौर कप्‍तान वापसी हुई है...

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 25वें मुकाबले शुक्रवार को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। यह मैच चेन्‍नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले चेन्‍नई के फैंस के लिए अच्‍छी और बुरी दोनों खबर सामने आई है। चेन्‍नई के नियमित कप्‍तान रुतुराज गायकवाड़ कोहनी में फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

धोनी संभालेंगे चेन्‍नई की कमान

हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पहले इस बात की पुष्टि की। रुतुराज गायकवाड़ की गौर मौजूदगी में महेंद्र सिंह धोनी चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की कप्‍तानी करेंगे। धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्‍तान हैं।

उन्‍होंने न सिर्फ सबसे ज्‍यादा मुकाबलों में कप्‍तानी की है बल्कि बतौर कप्‍तान सर्वाधिक मैच जीते भी हैं। 2008 से आईपीएल खेल रहे धोनी ने 226 मुकाबलों में कप्‍तानी की थी। इस दौरान उनकी टीम ने 113 मैच जीते और 91 में हार का सामना करना पड़ा। 2 मुकाबले बेनतीजा भी रहे। धोनी ने चेन्‍नई के अलावा पंजाब किंग्‍स की कप्‍तानी भी की है।

आईपीएल में सर्वाधिक मैच में कप्‍तानी

एमएस धोनीः 226 मैच, 133 जीते

रोहित शर्माः 158 मैच, 87 जीते

विराट कोहलीः 143 मैच, 66 जीते

गौतम गंभीरः 129 मैच, 71 जीते

डेविड वॉर्नरः 83 मैच, 40 जीते

43 साल के धोनी ने 2008 से 2024 तक ब्ैज्ञ का नेतृत्व किया। इसके बाद उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपी थी। उन्होंने 2022 में भी रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी थी, लेकिन टीम के खराब नतीजों के बाद सीजन के बीच में ही उन्होंने फिर से कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी सौंप दी गई थी। धोनी की कप्तानी में ब्ैज्ञ ने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में पांच आईपीएल खिताब और दो चौंपियंस लीग ट्रॉफी भी जीती हैं।

डनउइंप ।जजंबारू तहव्वुर राणा की वापसी, अब पूरा होगा 26/11 का हिसाब। 26 छवअमउइमत 2008। ज्ंींूूनत त्ंदंडनउइंप ।जजंबारू तहव्वुर राणा की वापसी, अब पूरा होगा 26/11 का हिसाब। 26 छवअमउइमत 2008। ज्ंींूूनत त्ंदं

इतना ही नहीं धोनी आईपीएल में सबसे ज्‍यादा मैच खेलने वाले प्‍लेयर भी हैं। धोनी ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 269 मैच खेले हैं और 39.30 की औसत से 5346 रन बनाए हैं। वह लीग में छठे सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज भी हैं। लीग में अब तक 7 बल्‍लेबाजों ने ही 5000 से ज्‍यादा रन बनाए हैं। इस लिस्‍ट में टॉप पर विराट कोहली हैं।

आईपीएल में सबसे ज्‍यादा रन

विराट कोहलीः 8168 रन

शिखर धवनः 6769 रन

रोहित शर्माः 6666 रन

डेविड वॉर्नरः 6565 रन

सुरेश रैनाः 5528 रन

एमएस धोनीः 5346 रन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad