प्रयागराज (राजेश सिंह)। 25 मार्च को योगी सरकार के कार्यकाल के आठ वर्ष पूरे हो गए हैं। इस दौरान जिले के गंगापार के पांच विधायकों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में विकास कार्यों के 127 प्रस्ताव रखे थे। इन विकास कार्यों पर निधि के 26.13 करोड़ में से 15.19 करोड़ रुपये खर्च भी हो चुके हैं। लेकिन, अब तक सिर्फ पांच कार्य ही पूरे हो सके हैं, जबकि 122 कार्य अब भी पूरे होने बाकी हैं। विधायकों ने विकास के नाम पर खर्च तो भरपूर किया, लेकिन ज्यादातर काम आज भी अधूरे ही हैं। इन जनप्रतिनिधियों के विधायक निधि में अभी भी 10.93 करोड़ रुपये बचे हैं। जिसे खर्च करना बाकी है।
जिले के गंगापार की पांच सीटों में से दो भाजपा और तीन सपा के कब्जे में है। आंकड़ों के मुताबिक, सोरांव और हंडिया क्षेत्र में सबसे ज्यादा 104 कार्य चल रहे हैं। यहां 99 कार्य अधूरे पड़े हैं। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के मुताबिक, विधायक निधि योजना के तहत हर एक विधायक को अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए हर साल पांच-पांच करोड़ की धनराशि दी जाती है। जिससे वह सड़क, नाली, जलभराव व सौंदर्यीकरण समेत अन्य विकास कार्य कराते हैं।