मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने शनिवार को शाम क्षेत्र के हनुमानगढ़ चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान में संदिग्ध वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई।
बता दें कि शनिवार को मेजा कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुभाष गौतम, उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक अलगू प्रसाद, उपनिरीक्षक कालीचरण यादव, कांस्टेबल अरविन्द गौड़ ने चेकिंग अभियान में कई बाइक चालकों की चेकिंग की और वाहनों के कागजात देखे। पुलिस ने बाइक चालकों को हेलमेट लगाने और कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने की हिदायत दी।