घने बादलों से दिन में ही छाया अंधेरा, 2-3 दिनों से तेज धूप और गर्मी से परेशान थे लोग
प्रयागराज (राजेश सिंह)। जनपद में पिछले 2-3 दिनों से गर्मी और उमस बढ़ गई थी। तेज धूप से लोग और परेशान थे। आज गुरुवार सुबह से ही मौसम ठंडा हो गया। हल्की बूंदाबादी होने के साथ ठंडी हवा चलने लगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल गई। वहीं, बादलों के आने से दिन में ही अंधेरा हो गया। लखनऊ और कानपुर के साथ प्रयागराज में भी मौसम बदल गया है। मौसम विभाग की ओर से भी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
बदलते मौसम से किसानों की चिंता बढ़ी:
दरअसल, गेहूं की फसल तैयार है। ज्यादातर किसानों ने गेहूं की फसल काटकर खेत में छोड़ रखा है। वहीं अब आसमान में बादलों की गड़गड़ाहट से किसानों की चिंता बढ़ने लगी है। जो किसान अभी गेहूं की फसल नहीं काटे हैं वह भी परेशान हैं कि यदि बारिश या आंधी आती है तो उनकी फसल गिर जाएगी और फसल नुकसान हो जाएगी।