लखनऊ (राजेश सिंह)। लखनऊ में सर्राफा कारोबारी से 6.8 लाख की लूट के मामले में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश विपिन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 2 दिन पहले वारदात में शामिल एक लाख का इनामी सुशील मिश्रा को पुलिस पहले गिरफ्तार किया गया था। व्यापारी पंकज अग्रवाल के मुनीम से लखनऊ के विकास नगर में लूट हुई थी।
विकासनगर के सेक्टर-4 इलाके में शुक्रवार दोपहर बाइक सवार दो असलहाधारी बदमाशों ने एसटीएफ कर्मी बनकर अमित सैनी से 6.8 लाख रुपये व मोबाइल फोन लूट लिया था। मुनीम यह रकम बिल्डर किंकर गुप्ता के घर से लेकर लौट रहा था।