प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना थाना क्षेत्र के करछना पावर हाउस के समीप ट्रक में पीछे से मैजिक वाहन घुस गई। जिससे मैजिक वाहन में सवार तीन युवकों में एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया और मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार यमुनानगर के करछना थाना क्षेत्र के करछना पावर हाउस से महज 100 मीटर आगे शनिवार अलसुबह में एक मैजिक वाहन ट्रक में पीछे से जा घुसी। घटना उस समय हुई जब दोनों वाहन एक ही कतार में जा रहे थे कि अचानक ट्रक ड्राइवर ट्रक को रोक दिया और पीछे से लगी मैजिक ट्रक में पीछे से घुस गई। मैजिक में बैठे शिव कुमार पटेल (24) पुत्र राम करन पटेल निवासी महोरी करछना की मौके पर ही मौत हो गई। साथ रहे दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। खबर लिखे जाने तक घायलों का नाम स्पष्ट नहीं हो सका था।