Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

करछना में स्मार्ट क्लास का विधायक ने किया उद्घाटन

SV News

स्मार्ट एजुकेशन से सजेगा भविष्य- विधायक पियूष रंजन निषाद

आजादी के बाद पहली बार सरकारी विद्यालय के बच्चे पढ़ेंगे स्मार्ट क्लास में

करछना, प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना ब्लाक के करेहा ग्राम स्थित   संविलियन विद्यालय करेहा में मंगलवार को करछना विधायक पियूष रंजन निषाद ने स्मार्ट क्लास का फीता काटकर उद्घाटन किया। 
करछना विधानसभा के करेहा गांव स्थित संविलियन विद्यालय करेहा स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया इस स्मार्ट क्लास में अत्याधुनिक तकनीक से लैस सभी सुविधाएं मौजूद है जिसमें एक बड़ी स्क्रीन के माध्यम से स्कूल के बच्चों को नई -नई जानकारियां उपलब्ध होगी विधायक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य जीवन की सतत उन्नति में शिक्षा का सबसे अधिक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। इस लिए हर बच्चों और अभिभावकों को शिक्षा को अपनी पहली प्राथमिकता में रखना चाहिए।इससे पढ़ाई करने व बच्चों को समझने में सरलता होगी। साथ ही बच्चे आधुनिक बन सकेंगे। उन्होंने विद्यालय के स्टॉफ की सराहना की। और कहां थी सरकार द्वारा शिक्षा को लेकर तमाम योजनाएं चलाई जा रही है और अब बेहतर शिक्षा मिल सके इसीलिए सर्व शिक्षा अभियान चलाया जा रहा है जब सब पढ़ेंगे तभी सब आगे बढ़ेंगे इस दौरान प्रयागराज  जिलाधिकारी प्रयागराज रविंद्र कुमार मादंड, उप जिलाधिकारी करछना तपन मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख करछना कमलेश द्विवेदी, अरैल पार्षद प्रदीप महरा, करेहा प्रधान मूसा मंसूर, लक्ष्मी शंकर पांडे, शिव शंकर दीक्षित, प्रमोद तिवारी, मुरली निषाद, रिंकू सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी करछना, खंड शिक्षा अधिकारी चाका, खंड शिक्षा अधिकारी कौंधियारा, खंड विकास अधिकारी करछना सहित शिक्षक और बच्चे मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad