एसएलआर कोच में जांच करने के बाद बढ़ी थी गहमागहमी
मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के टीटीई व ट्रेन मैनेजर के हुई थी बहस
प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के एसएलआर कोच में चेकिंग करने पर मंगलवार की दोपहर मुंबई मंडल के एक टीटीई को जंक्शन पर जमकर पीटा गया। पीटने वाले भी गार्ड व उसके साथी थे। आरपीएफ ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन तब तक टीटीई की जमकर पिटाई हो गई।
पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि 12293 प्रयागराज दुरंतो एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रयागराज आ रही थी।
सतना से ट्रेन में टीटीई एमके पोदर चढ़े और जांच करते हुए एसएलआर (सेकंड क्लास, लगेज कम गार्ड ब्रेक वैन) तक पहुंच गए। यहां पहले से मौजूद गार्ड (ट्रेन मैनेजर) जगदीश प्रसाद से टिकट जांच लेकर बहस शुरू हो गई। दोनों में गाली गलौज भी शुरू हो गई। मामला बढ़ा तो गार्ड ने प्रयागराज जंक्शन पर फोन कर अपने साथियों को जानकारी दी। दोपहर लगभग 12:52 बजे जैसे ही दुरंतो प्रयागराज जंक्शन पर पहुंची और टीटीई ट्रेन से नीचे उतरा अचानक हंगामा शुरू हो गया। कई रेल कर्मियों ने टीटीई को घेर कर पीटना शुरू कर दिया।
प्लेटफार्म पर मौजूद आरपीएफ ने बीच बचाव शुरू किया, लेकिन गाली और थप्पड़ों में कोई कमी नहीं आई। इस दौरान यात्रियों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर एक्स पर डाल दिया। मामला वायरल हुआ तो पूरे महकमे में खलबली मच गई।
पूरे प्रकरण को दबाने का प्रयास शुरू हुआ, लेकिन बात नहीं बनी। आरपीएफ घायल टीटीई को बचाकर ले गई। मामले में टीटीई ने अधिकारियों से शिकायत की है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी।
एक वीडियो वायरल है, लेकिन वीडियो तो आधा अधूरा होता है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। उसी के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। -रजनीश अग्रवाल, डीआरएम
पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज निकलवाया जा रहा है। मामले की जांच डीओएम को दी गई है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। -हिमांशु शुक्ला, सीनियर डीसीएम प्रयागराज
अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई है। अगर कोई तहरीर आती है तो उसी आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। -राजीव रंजन उपाध्याय, जीआरपी इंस्पेक्टर