प्रयागराज (राजेश सिंह)। थाना कोरांव पुलिस द्वारा छः घंटे के अंदर हत्या का प्रयास करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार किए गए जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी व एक बांस का डंडा बरामद किया गया।
शुक्रवार को थाना प्रभारी कोरांव के नेतृत्व में दरोगा अश्वनी यादव, दरोगा सेवालाल ने मय पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्त अमरनाथ केशरी पुत्र स्व. पन्ना लाल निवासी ग्राम महुली थाना कोरांव व देवदास केशरी पुत्र कन्हैया लाल केशरी निवासी महुली थाना कोरांव को शुक्रवार को ग्राम महुली थाना क्षेत्र कोरांव से गिरफ्तार किया गया। कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी व एक बांस का डंडा बरामद किया गया।
अवगत कराना है कि वादी दिलीप केशरी पुत्र बावन दास केशरी निवासी ग्राम महुली थाना कोरांव द्वारा शुक्रवार को थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि विपक्षीगणों द्वारा पानी बहाने की बात को लेकर वादी की भाभी शकुन्तला देवी, वादी, कमलेश केशरी तथा आशीष केशरी के ऊपर एक राय होकर जान से मारने की नीयत से लाठी डण्डे व धारदार हथियार से हमला कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया तथा धमकी देते हुए भाग गये। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन कर तलाश की जा रही थी। जिसके क्रम में शुक्रवार को ही 6 घंटे के अंदर अभियुक्त अमरनाथ केशरी उपरोक्त व अभियुक्त देवदास केशरी उपरोक्त को घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी व एक बांस के डंडे के साथ थाना क्षेत्र कोरांव से गिरफ्तार किया गया।