Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

करछना में दबंगो द्वारा मारकर जला दिए गए दलित के परिजनों से मिला सपा का प्रतिनिधि मण्डल

SV News

बेटी शशि कुमारी को सौंपा 2 लाख का चेक

प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना के इसौटा लोहनपुर में विगत 12/13 अप्रैल को हुई दलित देवी शंकर( 35) को मारकर जला देने की घटना को सपा प्रमुख ने गंभीरता से लेते हुए सपा नेताओं एक प्रतिनिधि मण्डल भेजकर मामले की पूरी जानकारी जुटाने का निर्देश देते हुए पीड़ित परिवार को 2 लाख की आर्थिक मदद भी की है। प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने शुक्रवार को पीड़ित के घर पहुंचकर जानकारी जुटाई और दो लाख रूपये का चेक मृतक देवी शंकर की बड़ी बेटी शशि कुमारी को सौंपा।

SV News

सपा के प्रतिनिधि मण्डल ने सरकार द्वारा कोई बड़ी मदद नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक एक नामजद अभियुक्त विनय सिंह को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पीड़ित पक्ष बहुत गरीब और कमजोर है। मृतक की पत्नी कोरोना के दौरान मर चुकी है। परिवार में दादा, दादी के अलावा मृतक की एक बेटी 19 वर्ष और दो बेटे हैं।
प्रतिनिधि मण्डल में इंद्र जीत सरोज विधायक एवं राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद, विधायक संदीप पटेल, जिलाध्यक्ष यमुनापार पप्पू लाल निषाद, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजू पासी एवं विधानसभा अध्यक्ष ननकेश बाबू यादव शामिल रहे।
सपा प्रतिनिधि मण्डल ने पीड़ित परिवार को कम से कम 50 लाख की सरकारी आर्थिक मदद, बच्चों को पूरी पढ़ाई का खर्चा एवं उनकी शादी में आर्थिक सहायता देने, सुरक्षा देने की मांग की है। प्रतिनिधि मण्डल आज ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad