Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: थाने में अधिवक्ता की पिटाई का आरोप, वकीलों ने थाने में किया प्रदर्शन

SV News

नैनी, प्रयागराज (राजेश सिंह)। औद्योगिक क्षेत्र थाने में पुलिस पर एक अधिवक्ता को बूरी तरह पीटने का मामला सामने आया है। अधिवक्ताओं ने साथी की पिटाई का आरोप लगा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 

SV News

गुरुवार को थाने में प्रदर्शन करते वकीलों का आरोप है की चौकी इंचार्ज और थाना प्रभारी ने मिलकर अधिवक्ता साथी क़ो मारा पीटा। अधिवक्ता को गिरा कर इतना मारे हैं कि वह अधमरा हो गया है और उससें 1 लाख रूपये की मांग की गई अभी वह हॉस्पिटल में भर्ती है।

SV News

प्रयागराज में कचहरी के वकील आदर्शन मिश्र को थाने में बैठाकर पीटने के मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। यमुनापार के औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचे दर्जनों वकीलों ने हंगामा कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साए वकील थाने में धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि वकील को पुलिसवालों ने इतना पीटा कि वह अधमरा हो गए। वकीलों के पहुंचने पर उन्हें थाने से हटा दिया गया। थाने के अंदर हंगामे और धरना दिए जाने से अफरातफरी मच गई। पुलिस का कहना है कि वकील को मेडिकल के लिए भेजा गया है। वकीलों ने पूरे मामले को आला अफसरों के संज्ञान में दिया है।
एडीए कालोनी नैनी के रहने वाले श्याम मिश्र के बेटे आदर्श मिश्र जिला अदालत में वकालत करते हैं। रात में करीब 11 बजे वह अपनी कार से जा रहे थे। रात में ट्रकों की लाइन लगी थी। इसी बीच एक ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दिया। इसके बाद आदर्श और ट्रक चालक में मारपीट हो गई। औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस पहुंची और सभी को थाने ले गई। वकीलों का आरोप है कि ट्रक ड्राइवर से तहरीर लेकर आदर्श के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। उन्हें थाने में बैठाकर पीटा गया। पूरी रात थाने में बंद रखा गया। इसी मामले को लेकर दोपहर में वकील थाने पहुंच गए और हंगामा कर दिया। थाने पहुंचे वकीलों में रत्नेश शुक्ला, रोहित पांडेय, राहुल पांडेय, अशीष कनौजिया, आलोक मिश्र, हर्ष शुक्ला आदि ने जमकर विरोध जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad