Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: एसओजी व पुलिस के हत्थे चढ़े कार सवार पर बमबाजी करने वाले चार आरोपी

SV News

कब्जे से दो अवैध देशी बम, तीन मोबाइल व एक बाइक बरामद 

प्रयागराज (राजेश सिंह)। एसओजी/सर्विलांस सेल यमुनानगर जोन व थाना शंकरगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत नारीबारी में बम फेंकने की घटना का सफल अनावरण कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। कब्जे से दो अवैध देशी बम, तीन मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद किया गया। 
बता दें कि सोमवार को प्रभारी निरीक्षक शंकरगढ़ ओमप्रकाश, दरोगा अनुराग चौकी प्रभारी नारीबारी, दरोगा अभिनव उपाध्याय चौकी प्रभारी पीपीजीसीएल, दरोगा आदित्य कुमार, दरोगा कृष्ण कान्त पाण्डेय, दरोगा कृष्ण कान्त तिवारी, दरोगा शिवम नामदेव व एसओजी प्रभारी यमुनानगर नवीन कुमार सिंह (प्रभारी) मय टीम व सर्विलांस सेल के दरोगा प्रमोद यादव (प्रभारी) मय टीम द्वारा बमबाजी की घटना से संबंधित चार अभियुक्तों वंश गौतम पुत्र नरेन्द्र गौतम निवासी उमरपुर नीवा थाना धूमनगंज, नीरज भारतीया पुत्र कल्लन भारतीया निवासी ग्राम उमरपुर नीवा थाना धूमनगंज, आशीष कुमार जायसवाल पुत्र दिलीप कुमार जायसवाल निवासी वार्ड नंबर 10 चाकघाट थाना चाकघाट जनपद रीवा मध्य प्रदेश व भोला केसरवानी पुत्र भैयालाल केसरवानी निवासी वार्ड नं0 11 चाकघाट थाना चाकघाट जनपद रीवा मध्य प्रदेश को मुखबिर की सूचना पर भारतनगर तालाब से लगी सड़क के पास थाना क्षेत्र शंकरगढ़ से गिरफ्तार कर कब्जे से दो अवैध देशी बम, तीन मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद किया गया।
अवगत कराना है कि 14 अप्रैल को वादी सौरभ केशरवानी पुत्र स्व0 देवदास निवासी वार्ड नं0 4 चाकघाट थाना चाकघाट जनपद रीवा द्वारा तहरीर दी गई कि दो अज्ञात मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की नियत से वादी के भाई रवी केशरवानी के ऊपर बम फेंका गया, जिससे वादी के भाई रवी केशरवानी व उसके चालक वेद को गम्भीर चोट आ गयी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस, एसओजी टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया। गिरफ्तारी हेतु गठित टीमों के अथक प्रयास तथा अन्य तकनीकी व भौतिक संसाधनों की मदद से मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया। 
पूछताछ पर अभियुक्त भोला केसरवानी उपरोक्त द्वारा बताया गया कि घायल/पीडित रवी केसरवानी मेरा पड़ोसी है। पूर्व में जमीन के कब्जेदारी के लिये कई बार हम लोगों के बीच विवाद हुआ था, जिसमे रवी जमीनों की कीमत बढ़ाकर अपने कब्जे में कर लेता था और इसी बात को लेकर आये दिन मुझे अपमानित किया करता था। इसी बात से नाराज होकर मैंने योजनाबध्द तरीके से अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad