प्रयागराज (राजेश सिंह)। मंगलवार को नवांगतुक सीडीओ प्रयागराज हर्षिका सिंह द्वारा विकासखण्ड चाका, विकासखण्ड जसरा एवं विकासखण्ड शंकरगढ़ का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बता दें कि मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता सिंह द्वारा मंगलवार को विकासखंड चाका का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। सीडीओ द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी पटलों पर पत्रावलियों का रखरखाव व्यवस्थित किया जाए तथा स्वच्छता का ध्यान रखते हुए व्यापक साफ सफाई भी कराई जाए। वहीं सीडीओ ने निरीक्षण के क्रम में विकासखंड जसरा एवं विकासखंड शंकरगढ़ का भी भ्रमण किया गया। यहां भी सीडीओ ने जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।