प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी के सांसद राज्य सभा श्री रामजी लाल सुमन पर करणी सेना द्वारा लगातार जान से मरने की धमकी देते हुए जानलेवा हमला करने के बाद भी प्रदेश सरकार द्वारा उनकी जानमाल की विशेष सुरक्षा का बंदोबस्त नहीं किये जाने तथा हमलावारों पर किसी ठोस कानूनी कर जेल में बंद कर ऐसे संगठन पर पाबन्दी नहीं लगाने को लेकर आगामी एक मई को सुबह 11 बजे से सपा जिला कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करेगी। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर ने देते हुए बताया हैं कि सपा की गंगापार, यमुनापार एवं महानगर इकाई के संयुक्त नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जायेगा।