बी एस एफ के जवान गुलाम मोहम्मद की जनाजे में शामिल हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल
प्रयागराज (राजेश सिंह)। जनपद के बरौत निवासी बी एस एफ के जवान शहीद गुलाम मोहम्मद के जनाजे में आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने शामिल होकर कन्धा दिया। प्रयागराज जिले के बरौत निवासी बी एस एफ के जवान गुलाम मोहमद पश्चिम बंगाल में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे जिन्हें आज उनके पैतृक गाँव बरौत में पूरे सम्मान के साथ सुपुर्दे खाक किया गया। शहीद गुलाम मोहम्मद के जनाजे में सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के साथ हंडिया विधायक हाकिम लाल बिन्द, जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता, समाजसेवी एवं भारी संख्या में क्षेत्र की जनता मौजूद रही।