Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

डॉ अम्बेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त किये जाने पर सपाइयों ने दिया धरना, ज्ञापन देकर नई मूर्ति लगाने एवं सुरक्षा की उठाई मांग

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के हाईकोर्ट चौराहे स्थिति संविधान निर्माता बाबा साहब की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किये जाने की घटना से क्षुब्ध सपा जनों ने आज मूर्ति स्थल पर धरना देते हुए नई मूर्ति की स्थापना करने, दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार करने तथा सुरक्षा व्यवस्था हेतु सी सी टी वी कैमरा लगाने की मांग की है.
सपा महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन की अगुवाई में आज दोपहर बाद सपा कार्यकर्त्ता मूर्ति स्थल पर धरने पर बैठे। सपाइयों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर नई मूर्ति लगाने की भी मांग की है।
इस मौके पर प्रमुख रूप सेमहानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, सपा के प्रदेश महासचिव श्री प्रकाश उर्फ़ लल्लन राय, महानगर महासचिव रविंद्र यादव एडवोकेट, दान बहादुर मधुर, सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव रिटा. मेजर दिनेश यादव, महबूब उस्मानी, नेम यादव, आर. एन.यादव, सचिन श्रीवास्तव, सुधीर निषाद, मो अजहर, देवीलाल यादव, हरि ओम साहू, आदिल हमजा, जीतराज हेला, भोला पाल, मल्लू यादव, एस. पी. यादव, मशाहद खां, वीरू पासी, रामसेन यादव, अज्म सईद मानू, आसिफ हुसैन, सीबू यादव,आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad