मिर्जापुर (राजेश सिंह)। जिले थाना अदलहाट क्षेत्र के भरमार गांव में ईंट भट्ठे के पास युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ने बताया कि रविवार को थाना अदलहाट क्षेत्रांतर्गत ग्राम भोरमार माफी में ईट-भठ्ठे के पास एक व्यक्ति शंकर पुत्र जोखन निवासी भोरमार माफी थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 30 वर्ष का शव होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर "सोमेन बर्मा" वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। थाना अदलहाट पुलिस द्वारा मृतक शंकर उपरोक्त के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की गई। मृतक के परिजनों द्वारा शंकर उपरोक्त की हत्या की आशंका को लेकर कुछ लोगों पर संदेह व्यक्त किया गया है। थाना अदलहाट पुलिस द्वारा संदिग्ध चार व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।