गांव में रहा अफ़रा-तफ़री का माहौल, मौके पर पहुंची पुलिस
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। गुरुवार को इलाकाई थाना क्षेत्र के गेदुराही गांव से भसुंदर खुर्द गांव में बारात आई थी। बारात में डीजे वाहन से घाराती के एक युवक का पैर दब जाने को लेकर बाराती-घराती पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में मारपीट व चाकूबाजी हो गई। जिसमें बाराती-घराती के तीन-चार लोग घायल हो गए और तीन-चार वाहनों में तोड़-फोड़ भी हुई है। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने मोर्चा संभाला और सकुशल विवाह संपन्न कराए जाने में भूमिका निभाई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के गेदुराही गांव निवासी गुलाबचन्द्र यादव के घर से उनके नाति अनुज यादव की बारात थाना क्षेत्र के भसुंदर खुर्द निवासी कृष्णबली यादव के यहां गई थी। बारात में द्वारपूजा के पहले डीजे से घाराती के एक युवक का पैर दब जाने को लेकर बाराती-घराती पक्ष के युवकों में मारपीट हो गई। बताया गया कि कोई युवक बारात में चाकूबाजी कर दिया। जिसमें भसुंदर खुर्द गांव के ही मनीष यादव पुत्र रामअकबाल व बाला यादव पुत्र सियाराम चाकू लगने से घायल हो गए। बारात में हुई मारपीट व तोड़-फोड़ में बारात में मुलायम यादव की बोलेरो, लवकुश यादव की वैगनआर कार, कप्तान यादव की बोलेरो में तोड़-फोड़ किया गया। किसी का शीशा तो किसी की हेडलाइट टूट गई। मारपीट से बारात में अफ़रा-तफ़री मच गई। सूचना पर डायल-112 की दो गाड़ियां व मेजा कोतवाली की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। देर रात तक पुलिस वहां मौजूद रही और बारात में मार-पीट करने वाले अराजकतत्वों पर नजर रखे रही। घटना से गांव में हड़कंप की स्थिति रही। कोतवाल मेजा राजेश उपाध्याय ने बताया कि बाराती की गाड़ी से किसी घाराती का पैर दब गया था जिसको लेकर विवाद हुआ और मारपीट हो गई। मार-पीट में दो-तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस टीम दल-बल के साथ पहुंची और मामले को शांत कराया।