प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मंडल एक नई पहल करने जा रहा है। प्रयागराज मंडल ने अपने प्रमुख रेलवे स्टेशनों से आसपास के धार्मिक स्थलों के लिए यात्रियों को किफायती दरों पर वाहन उपलब्ध करवाने की तैयारी की है। पहले चरण में यह सेवा प्रयागराज जंक्शन और विंध्याचल रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। इन स्टेशनों पर उतरने वाले यात्रियों को चित्रकूट, वाराणसी और अयोध्या के लिए स्टेशन से ही वाहन उपलब्ध हो जाएंगे।
प्रयागराज मंडल के वाणिज्य विभाग की योजना है कि स्टेशनों पर उतरने वाले श्रद्धालुओं को आसपास के धार्मिक स्थलों के लिए ही वाहन आदि आसानी से उपलब्ध कराए जाएं। उदाहरण के अगर कोई यात्री प्रयागराज उतरता है तो यहां संगम आदि का भ्रमण करने के बाद उसे अगर अयोध्या, वाराणसी या चित्रकूट जाना है तो उसे जंक्शन से ही संबंधित धार्मिक स्थलों तक जाने के लिए शटल बसें या अन्य वाहन किफायती दरों पर उपलब्ध हो जाए।
प्रयागराज मंडल के सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला बताते हैं कि पहले चरण में प्रयागराज जंक्शन और विंध्याचल रेलवे स्टेशन से लाइसेंसी ऑपरेटरों के माध्यम से यह सेवा संचालित होगी। इन ऑपरेटरों की ओर से शटल बस, लग्जरी चार पहिया वाहन , मिनी बस आदि साधनों से यात्रियों को दर्शन कराते हुए एक सर्किट पूरा कराया जाएगा। इस सर्किट के अंतर्गत विंध्याचल से बनारस होते हुए अयोध्या तक यात्रा कराई जाएगी। अगले चरण में कानपुर, इटावा, अलीगढ़ आदि रेलवे स्टेशन पर भी यह सुविधा शुरू किए जाने की योजना है।
उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मिर्जापुर, चुनार और विंध्याचल स्टेशनों का विस्तार कार्य प्रगति पर है। इन स्टेशनों पर वातानुकूलित प्रतीक्षालय, बेहतर पार्किंग सुविधा, पेयजल सुविधा के साथ-साथ पावन स्थलों को जोड़ने के लिए शटल बसों एवं प्रीपेड टैक्सी बूथ की व्यवस्था आने वाले दिनों में रहेगी।