सैदाबाद, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। प्रयागराज जिले के एक छोटे से गांव कटका झूंसी के रहने वाले पहलवान दर्शन यादव को कोटा राजस्थान में आयोजित अंडर 20 कुश्ती चैंपियनशिप का प्रशिक्षक (कोच) चुना गया है। बताया गया कि दर्शन यादव यहां के पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश कुश्ती टीम का प्रशिक्षक बनाया गया है।
बता दें कि दर्शन यादव झूंसी अखाड़े में कुश्ती को बहुत बारीकियों से सीखें है। उनके गुरु मुकेश यादव व पिता शिवदिन यादव ने बताया कि दर्शन को बाल्यावस्था से ही कुश्ती में रुचि रहा है। इस उपलब्धि के लिए दर्शन यादव ने उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के कुश्ती टीम की जिम्मेदारियों का अच्छे से निर्वहन करने का आश्वासन दिया। उक्त जानकारी एनएसयूआई के प्रदेश सचिव गौरव यादव ने दिया।