प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के औद्योगिक थाने में अधिवक्ता को पीटने वाले दरोगा को डीसीपी यमुनानगर ने सस्पेंड कर दिया है। एसीपी की रिपोर्ट पर उक्त कार्रवाई की गई है।
बता दें कि गुरुवार को औद्योगिक क्षेत्र थाना में एक अधिवक्ता की दरोगा ने जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद अधिवक्ताओं ने थाने में प्रदर्शन कर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं शुक्रवार को डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने औद्योगिक थाने के सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार क़ो सस्पेंड कर दिया।