प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में असलहे के दम पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित ने औद्योगिक थाना क्षेत्र में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बताया गया कि पीड़ित राजेन्द्र बहादुर सिंह पुत्र स्व. रजवन्त सिंह निवासी ग्राम गोती थाना औद्योगिक क्षेत्र जिला प्रयागराज का मूल निवासी है। पीड़ित के उक्त ग्राम के आराजी संख्या 293 में 8 विस्वा 16 धूर सन् 2000 से बैनामेदार है। इस सम्पत्ति के बावत उपजिलाधिकारी करछना तथा सिविल न्यायालय प्रयागराज में निम्नलिखित विपक्षियों के मध्य वाद लम्बित है परन्तु आज रात्रि में विपक्षी दिवाकर सिंह व जगदीश बहादुर सिंह जगदीश पुत्रगण विजय बहादुर सिंह व जीतू सिंह दीपू व प्रीतू सिंह पुत्रगण बहादुर सिंह ने अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ एकराय एवं अस्त शस्त्र से लैस होकर जबरन मेरी भूमि पर घुस आये और ट्रैक्टर ट्राली से जबरन मिट्टी गिराकर कब्जा करने लगे, तो आवाज सुनकर प्रार्थी उस जगह जाकर मिट्टी गिराकर भूमि कब्जा करने से मना किया, तो गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगे, और गुण्डई के बल पर हमें भगा दिया, तो मैने सुबह 6:30 बजे पर 11210 पर डायल करके पुलिस बुलाया तो किसी तरह मिट्टी गिराना व कब्जा करना बन्द किया, परन्तु धमकी दिया है, कि मैं हर हालत में इस जमीन को कब्जा करूगा चाहे हमें तुम्हारे पूरे परिवार का सफाया करना पड़े। प्रार्थी बहुत ही भयभीत है अवगत हो कि विपक्षीगण के विरूद्ध कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है, और कई अपराधिक कार्यवाही न्यायालयो में लम्बित है। विपक्षी बहुत ही शोरेपुस्त एवं दबंग है।
