मांडा, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। स्थानीय मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज बामपुर, मांडा के हिंदी विषय के प्रवक्ता अनुपम श्रीवास्तव को वाराणसी में आयोजित एक सम्मान समारोह में काशी हिंदी विद्यापीठ द्वारा डॉक्टरेट की विद्या वाचस्पति विशेष मानक उपाधि का सम्मान प्रदान किया गया।
यह सम्मान हिंदी में इनकी अप्रतिम सेवा के लिए दिया गया। अनुपम श्रीवास्तव को काशी हिंदी विद्यापीठ के कुलाधिपति सुमंगल सिंह मंगल, कुलसचिव इंद्रजीत तिवारी निर्भीक द्वारा दिए गए इस विशेष सम्मान से विद्यालय परिवार, परिवार व क्षेत्र में हर्ष है। अनुपम श्रीवास्तव मंगला प्रसाद इंटर कॉलेज बामपुर में हिंदी विषय के प्रवक्ता के यनसीसी कैडेट्स की भी व्यवस्था देखते हैं। उनके इस सम्मान पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष सिंह सहित यनसीसी कैडेट्स ने भी इसे विद्यालय का सम्मान मानते हुए उनको बधाई और शुभकामनाएं दी है।