Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

स्कूल में बच्चे की मौत का मामला : शिक्षिकाओं की पिटाई से गई थी मासूम की जान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। नैनी थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में कक्षा चार के छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने दो शिक्षिकाओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी क्लास के बच्चों और मृतक छात्र के बड़े भाई के बयान के आधार पर किया है। नैनी थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में बृहस्पतिवार सुबह नर्सरी के चार वर्षीय मासूम छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर के कई अंगों में चोट के निशान पाए गए। मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित किया गया है।
परिजनों ने विद्यालय की दो शिक्षिकाओं पर मासूम को पीटने का आरोप लगाया था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी। पुलिस ने इसी स्कूल में पढ़ने वाले मृत मासूम छात्र के बड़े भाई और क्लास के अन्य बच्चों के बयान के आधार पर विद्यालय की दो शिक्षिकाओं आरती जायसवाल (40) पत्नी धर्मेंद्र जायसवाल और शिवांगी जायसवाल (25) पुत्री प्रदीप जायसवाल निवासीगण महेवा पश्चिम पट्टी थाना नैनी को गिरफ्तार कर लिया। 
पुलिस के अनुसार पूछताछ में शिक्षिका आरती जायसवाल ने बताया कि 15 मई को वह कक्षा 7 में पढ़ा रही थीं। तभी समय सुबह करीब नौ से 10 के बीच में शिवांगी जायसवाल ने अपने क्लास रूम में बुलाया गया। जब वहां पहुंची तो देखा कि नर्सरी क्लास का एक छात्र रो रहा है। जिसके बगल में उसका भाई भी था। जिसे शिवांगी जायसवाल ने रोने के बावजूद भी गाल पर थप्पड़ से मार रही थी। पूछने पर शिवांगी जायसवाल ने बताया गया कि यह बच्चा गाली दे रहा है। जिस पर मुझे भी गुस्सा आ गया तो मैंने भी दो चार थप्पड़ उसे मार दिया।
इसी बीच उसके भाई ने हम लोगों को मारने के लिए रोका, लेकिन शिवांगी और मैं उसकी बात न मानकर उसे एक दो थप्पड़ और मार दिए। 10 मिनट बाद बच्चा बेंच से रोते हुए गिर गया। यह देखकर उसका भाई रोने लगा। मासूम छात्र बेंच से गिरने के बाद पानी मांग रहा था और लंबी सांसें ले रहा था। इसके बाद फोन करके बच्चे के माता-पिता को सूचना दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad