प्रयागराज (राजेश सिंह)। करछना रेलवे स्टेशन 160 किलोमीटर प्रति घंटा की हाई-स्पीड रेल सेवाओं से जुड़ेगा। यहां दिल्ली-हावड़ा रूट की तीसरी लाइन, जो पीडीडीयू से प्रयागराज के बीच बन रही है, उससे भी जोड़ा जाएगा। 9.8 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किए गए करछना रेलवे स्टेशन का लोकार्पण 22 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल करेंगे। मंगलवार को एनसीआर मुख्यालय पर इस विशेष कार्यक्रम के लिए समीक्षा बैठक हुई।
मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि तिहरीकृत रेल मार्ग पर स्थित करछना स्टेशन का विस्तार यात्रियों, विशेषकर दिव्यांगजनों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है। भविष्य की कुछ विशेष तैयारियां भी अभी से चिह्नित की गई हैं। नए स्टेशन भवन का आधुनिक फसाड, अतिरिक्त प्लेटफार्म, और तीन मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज यात्रा को सुगम बनाएंगे।
बारिश और धूप से बचाव के लिए मिनी कवर शेड्स, विस्तारित सर्कुलेटिंग एरिया, और कारिडोर यात्रियों के लिए आरामदायक अनुभव सुनिश्चित करेंगे। दिव्यांगजनों के लिए रैंप, बेंच, और विशेष शौचालय स्टेशन को समावेशी बनाते हैं। इस विस्तार से स्टेशन पर ट्रेनों की स्टापेज बढ़ेंगी, जिससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बल मिलेगा। उत्तर मध्य रेलवे के नौ स्टेशनों में शामिल करछना का यह कायाकल्प हाई-स्पीड रेल सेवाओं के लिए तैयारियों का हिस्सा है।
लोकार्पण समारोह में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, महापौर गणेश केसरवानी, सांसद प्रवीण पटेल व उज्ज्वल रमण सिंह, विधायक दीपक पटेल, हर्षवर्धन वाजपेयी, पीयूष रंजन निषाद, राजमणि कोल, डा. वचस्पति आदि जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण भेजा गया है।