जिला कलेक्ट्रेट पर जुटे सपा जनों ने भाजपा सरकार के विरोध में लगाए नारे
प्रयागराज (राजेश सिंह)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद राज्य सभा रामजी लाल सुमन को जान सेमारने की धमकी, उनके आवास एवं काफिले पर हमला सहित उत्तर प्रदेश में पीडीए समाज के उत्पीड़न की बढ़ रही घटनाओं को लेकर आज जिला कलेक्ट्रेट में समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव ने कहा कि प्रदेश में आए दिन आम जनता के उत्पीड़न, हत्या, लूट, बलात्कार, महिलाओं के साथ अत्याचार अराजकता आदि की घटनाये हो रही हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार इन घटनाओं पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही हैं. सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर एक संगठन करणी सेना द्वारा किया गया हमला सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है।
सपा महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा अखिलेश यादव के नेतृत्व में पीडीए का नारा देकर समाज के शोषित, पीड़ित वर्गों के सम्मान एवं स्वाभिमान की लड़ाई लड़ी जा रही हैं। इसको समाज के प्रभुत्व वादी विचारधारा के लोग बर्दास्त नहीं कर पा रहे हैं।
विधायक श्रीमती विजमा यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। विधायक संदीप पटेल, हाकिम लाल बिन्द, गीता पासी ने कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा।
महामहिम राष्ट्र पति को सम्बोधित ज्ञापन में करणी सेना पर प्रतिबन्ध लगाने, सांसद रामजी लाल सुमन को सुरक्षा देने क़ानून का राज स्थापित कर लोकतान्त्रिक व्यवस्था को बहाल करने किमांग की गई।
इस मौके पर सर्व श्री अनिल यादव, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन,लल्लन राय,विधायक गण श्रीमती विजमा यादव, हाकिम लाल बिन्द, संदीप पटेल, गीता पासी, वासुदेव यादव, संदीप यादव,नरेन्द्र सिंह, धर्म राज पटेल, मुजतबा सिद्दीकी, अमर नाथ मौर्य,हाजी परवेज अहमद,महानगर महासचिव रविन्द्र यादव एडवोकेट,सचिन यादव, डॉ परवेज, मो. इजराइल,राम मिलन,दान बहादुर मधुर,डॉ राजेश, अनुराधा आंबेडकर, सुषमा पासी, रविन्द्र यादव,राम सुमेर पाल, जगदीश यादव, दूध नाथ पटेल,राम देव निडर, शांति प्रकाश पटेल,पंधारी यादव, कृष्ण मूर्ति सिंह, योगेश यादव, महबूब उस्मानी,तारिक सईद अज्जू,वजीर खां,राजू पासी, उर्मिला यादव, मंजू यादव, संगीता पटेल, आदिल हमजा, असगर अली,नाटे चौधरी,डॉ आकाश यादव, कुलदीप यादव, सैयद हामिद,महावीर यादव,पूर्व प्रमुख संदीप यादव, रमाकांत पटेल, मयंक उर्फ़ जोंटी यादव,आर. एन यादव, सचिन श्रीवास्तव,बबलू यादव, जयसिंह यादव,रंग बहादुर पटेलहरिओम साहू, रवि गुप्ता, राम अवध पाल,मो गौस, महेन्द्र निषाद, मोईन हबीबी,नवीन यादव, आशुतोष तिवारी, मुलायम यादव, अखिलेश गुप्ता, मेजर दिनेश यादव,मृत्युंजय पाण्डेय,शशि भूषण पाण्डेय, सौरभ रामा, अमित यादव, मो अजहर, शकील अहमद,ओ. पी. यादव, बच्चा यादव,दिलीप यादव, मुशीर अहमद, रेहान अहमद, नौशाद सिद्दीकी सुधीर निषादमशहद, हसीब, सऊद, रामाधीन मौर्य, लाल चंद्र मौर्य, अली असर, लल्लन पटेल, इन्दु यादव, सुशील एडवोकेट, वकार एडवोकेट, अरुण एडवोकेट, रमाकांत शर्मा,आदि मौजूद रहे।