सड़क पर बिखरा क्षतिग्रस्त बाइक का सामान
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजाखास के नहर की पुलिया से गेदुराही जाने वाले नहर की पटरी पर लावारिस क्षतिग्रस्त बाइक एवं उसके टूटे हुए पार्ट्स देखे जाने से हड़कंप मच गया।
सुबह-सुबह मार्निंग वॉक पर निकले लोगों ने देखा कि मेजा-कोरांव मार्ग (कोतवाली से महज तीन सौ मीटर दूर से) बड़ी नहर पुलिया से बाइक घिसटते हुए गेदुराही गांव को जाने वाले पटरी सड़क पर पांच सौ मीटर दूर बाइक पड़ी रही। जहां पर क्षतिग्रस्त बाइक पड़ी रही वहां बाइक के पार्ट्स एवं सड़क पर उसका आयल बिखरा पड़ा था।
बाइक के आस-पास कोई नहीं दिखाई दे रहा था। मार्निंग वॉक पर निकले लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। आखिर बाइक अगर दुर्घटनाग्रस्त हुई और किस वाहन में फंसकर पांच सौ मीटर तक घिसटते हुए गई। आखिर उसका चालक कौन था और क्या माजरा था यह चर्चा का विषय बन कर रह गया है। बाइक के नंबर प्लेट पर महाराष्ट्र का नंबर अंकित था। मौजूद लोगों ने बताया कि आखिर दुर्घटना है या कुछ और यह पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।